चंडीगढ़:हरियाणा में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. उतरी हरियाणा के जिला पंचकूला,अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल आदि जिलों में अधिक से अधिक कोहरा देखा जा सकता है. तेज हवाएं भी चल सकती है.
घने कोहरे का अलर्ट:मौसम विभाग ने दस जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे का अलर्ट 27 दिसंबर तक के लिए जारी किया गया है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जिले शामिल हैं. इनमें से कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और थोड़ी बूंदा बांदी भी हो सकती है. घने कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर पड़ सकता है.
ठंड का दौर जारी रहेगा: मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि तापमान में बदलाव हो सकता है. रात के तापमान में और गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड से अभी निजात नहीं मिलने वाली है.