चंडीगढ़: मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने हरियाणा का मौसम बुलेटिन जारी किया है. ताजा जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 15 अप्रैल के बाद से मौसम में बदलाव हो सकता है. 13, 14 और 15 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान धूप कड़ी रहेगी और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह तक हरियाणा के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. 12 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में आने वाले पांच दिनों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हरियाणा मौसम विभाग ने ये भी साफ किया कि इन्हें लू नहीं कहा जाएगा. 15 अप्रैल तक हरियाणा में मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 16 अप्रैल को हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के मुताबिक हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में बूंदाबांदी हो सकती है.