हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों ने स्पेशल ओलम्पिक में बजाया डंका, जीते 4 गोल्ड - Etv Bharat

मानसिक रूप से कमजोर चार खिलाड़ियों ने स्पेशल ओलम्पिक में चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इन खेलों में चंडीगढ़ की ओर से 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

गोल्ड मेडल जीतकर स्वदेश लौटे खिलाड़ी

By

Published : Mar 23, 2019, 6:10 PM IST

चंडीगढ़: हाल ही में मेंटली चैलेंज्ड खिलाड़ियों ने आबू धाबी और दुबई में आयोजित किए गए स्पेशल ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों ने इन स्पेशल ओलम्पिक में चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. चंडीगढ़ की ओर से इन खेलों में 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. वहीं चंडीगढ़ के 3 कोच भी इन खेलों में शामिल हुए थे.

गोल्ड मेडल जीतकर स्वदेश लौटे खिलाड़ी

स्पेशल ओलंपिक भारत कि क्षेत्र निदेशक नीलू सिंह ने कहा कि हमारे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करके देश लौटे हैं और मैं ही नहीं बल्कि पूरा चंडीगढ़ उनकी सफलता पर खुश है. वहीं इन खिलाड़ियों की कोच शीतल नेगी ने कहा की इन ओलंपिक्स में स्पेशल चाइल्ड हिस्सा लेते हैं. कोच शीतल नेगी ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि इन बच्चों ने अपनी शारीरिक और मानसिक कमजोरियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि आम लोगों के साथ साथ दिव्यांगजन भी हर काम में बराबर के हिस्सेदार हैं. और उन्हें भी वह सारी सुविधाएं और अधिकार दिए जाएं जो आम लोगों को होते हैं. इन खेलों में इस सफलता से इन खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि वह किसी भी तौर पर दूसरों से कम नहीं हैं.वहीं इस मौके पर चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने भी इस सफलता पर खुशी जताई और कहा कि चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश को इन खिलाड़ियों पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details