चंडीगढ़: देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद हरियाणा में कई राज्यों के लोग फंसे हुए हैं. सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों में एक दूसरे राज्यों के लोग फंसे हैं. इन्हीं लोगों की सहायता के लिए अन्य राज्यों के मंत्रियों ने हरियाणा सरकार से मदद की अपील की है.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहले तो ट्विटर के जरिए हिसार में फंसे जम्मू कश्मीर के छात्रों की सहायता की. इसके बाद उन्होंने फरीदाबाद में फंसे बिहार के मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया.
शुक्रवार को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि बिहार के 20-25 मजदूर खाने के अभाव में फरीदाबाद जिले के गांव पल्ला में फंसे हुए हैं. उन्होंने ये जानकारी देते हुए तुरंत सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. जिस पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला प्रशासन से बात करके उन्हें तुरंत मदद मुहैया करवाई और इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की.