हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार से मांगी मदद - हरियाणा में फंसे दूसरे राज्यों के लोग

लॉकडाउन होने की वजह से दूसरे राज्यों के सैकड़ों लोग हरियाणा में फंसे हैं. ऐसे में दूसरे राज्यों के मंत्री हरियाणा सरकार से फंसे हुए लोगों की मदद की अपील कर रहे हैं.

Mehbooba Mufti and Tejashwi Yadav has tweeted
महबूबा मुफ्ती के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार से मांगी मदद

By

Published : Mar 27, 2020, 7:19 PM IST

चंडीगढ़: देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद हरियाणा में कई राज्यों के लोग फंसे हुए हैं. सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों में एक दूसरे राज्यों के लोग फंसे हैं. इन्हीं लोगों की सहायता के लिए अन्य राज्यों के मंत्रियों ने हरियाणा सरकार से मदद की अपील की है.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहले तो ट्विटर के जरिए हिसार में फंसे जम्मू कश्मीर के छात्रों की सहायता की. इसके बाद उन्होंने फरीदाबाद में फंसे बिहार के मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया.

शुक्रवार को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि बिहार के 20-25 मजदूर खाने के अभाव में फरीदाबाद जिले के गांव पल्ला में फंसे हुए हैं. उन्होंने ये जानकारी देते हुए तुरंत सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. जिस पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला प्रशासन से बात करके उन्हें तुरंत मदद मुहैया करवाई और इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की.

इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को हिसार में फंसे कश्मीरी छात्रों की जानकारी जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर दी. उन्होंने दुष्यंत चौटाला से आग्रह किया कि कृपया वे हस्तक्षेप करें और उन्हें सहायता प्रदान करें. इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने उनसे बच्चों की जानकारी मांगी.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: हरियाणा में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज, देश में 17 लोगों की मौत

महबूबा मुफ्ती ने एक और ट्वीट करते हुए हिसार में फंसे कश्मीरी छात्रों के मोबाइल नंबर समेत उनकी जानकारी दी. जिस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिला प्रशासन से बात कर उनको तुरंत मदद पहुंचाई. वहीं तुरंत मदद के लिए पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती व तेजस्वी यादव ने दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details