चंडीगढ़: प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 छूने की आशंका व्यक्त की है. बुधवार को अपने ट्वीटर एकाउंट पर उन्होंने चंडीगढ़ में 3 मई को कर्फ्यू हटाने या अन्य सुझाव देने के लिए चंडीगढ़ के वित्त सचिव को सुझाव भेजने की अपील की थी.
बता दें कि एक व्यक्ति ने चंडीगढ़ में कोरोना के लिए सेक्टर 45 की डिस्पेंसरी को कोरोना इलाज के लिए बनाने का सुझाव दिया. इस पर सलाहकार ने जवाब में कहा कि चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 200 होने की आशंका है और इस स्थान को छोटा बताया है.
प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने चंडीगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने ये ट्वीट भी किया है कि चंडीगढ़ में आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच सकती है, क्योंकि पिछले चार-पांच दिनों से जिस तरह से चंडीगढ़ में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उससे ये साफ है कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में और भी मरीज सामने आएंगे.