हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 200 कोरोना पॉजिटिव केस पहुंचने आशंका: मनोज परीदा - चंडीगढ़ कोरोना केस अपडेट

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 200 तक छूने की आशंका जताई है. अभी तक चंडीगढ़ में कोरोना के कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं.

manoj parida on chandigarh corona case prediction
manoj parida on chandigarh corona case prediction

By

Published : Apr 30, 2020, 12:43 AM IST

चंडीगढ़: प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 छूने की आशंका व्यक्त की है. बुधवार को अपने ट्वीटर एकाउंट पर उन्होंने चंडीगढ़ में 3 मई को कर्फ्यू हटाने या अन्य सुझाव देने के लिए चंडीगढ़ के वित्त सचिव को सुझाव भेजने की अपील की थी.

बता दें कि एक व्यक्ति ने चंडीगढ़ में कोरोना के लिए सेक्टर 45 की डिस्पेंसरी को कोरोना इलाज के लिए बनाने का सुझाव दिया. इस पर सलाहकार ने जवाब में कहा कि चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 200 होने की आशंका है और इस स्थान को छोटा बताया है.

प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने चंडीगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने ये ट्वीट भी किया है कि चंडीगढ़ में आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच सकती है, क्योंकि पिछले चार-पांच दिनों से जिस तरह से चंडीगढ़ में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उससे ये साफ है कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में और भी मरीज सामने आएंगे.

ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने आए तीन कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 83

लॉकडाउन को लेकर मनोज परीदा ने लोगों से सुझाव मांगा है कि 3 मई के बाद चंडीगढ़ में किस तरह से ढील दी जा सकती है. साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि चंडीगढ़ में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते हैं. उनके इन ट्वीट को लेकर लोगों ने कई तरह के जवाब भी दिए हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक-एक मरीज नूंह, सोनीपत और झज्जर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 311 पहुंच गया है. अभी तक चंडीगढ़ में कोरोना के कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details