चंडीगढ़: अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. फैसले को देखते हुए न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई हिस्सों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही एक दिन के लिए स्कूल बंद भी कर दिए गए हैं.
पीएम मोदी के किया ट्वीट
वहीं पीएम मोदी ने भी कई ट्वीट कर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. "देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं. कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है"
सीएम मनोहर लाल ने की शांति की अपील
इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम मनोहर लाल ने लिखा है कि "मेरी अपील है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को जीत-हार से जोड़कर कतई न देखा जाए, हरियाणा प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है. कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी"