हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अयोध्या पर फैसलाः पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की शांति की अपील - cm tweet on ayodhya verdict

अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना दिया है. देश में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

manohar lal tweet appeal

By

Published : Nov 9, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 1:13 PM IST

चंडीगढ़: अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. फैसले को देखते हुए न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई हिस्सों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही एक दिन के लिए स्कूल बंद भी कर दिए गए हैं.

पीएम मोदी के किया ट्वीट
वहीं पीएम मोदी ने भी कई ट्वीट कर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. "देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं. कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है"

सीएम मनोहर लाल ने की शांति की अपील
इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम मनोहर लाल ने लिखा है कि "मेरी अपील है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को जीत-हार से जोड़कर कतई न देखा जाए, हरियाणा प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है. कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी"

आईपीएस नवदीव विर्क का ट्वीट
इसके साथ ही आईपीएस नवदीप विर्क ने भी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होने कहा कि प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकसी पर है.

सुप्रीम कोर्ट की बढ़ी सुरक्षा
इस समय सुरक्षा के मद्देनजर पूरी अयोध्या नगरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें:-राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज

जस्टिस रंजन गोगोई की इस बेंच ने की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में 5 सदस्यीय बेंच ने लगातार 40 दिनों तक सुनवाई की थी. जस्टिस रंजन गोगोई की इस बेंच में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ और जस्टिस एस अब्दुल नजीर भी शामिल थे. बेंच ने मामले की सुनवाई 6 अगस्त से शुरू की और सुनवाई रोजाना चली, जिसके बाद कोर्ट ने 9 नवंबर को अपना फैसला सुना दिया.

Last Updated : Nov 9, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details