चंडीगढ़:21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. विश्व योग दिवस से पहले योगा फॉर वर्ल्ड हेल्थ को लेकर इंटरनेशनल योग वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, योग गुरु बाबा रामदेव, पदम श्री डॉ. नागेंद्र समेत विदेशों से भी कई जानें मानें डॉक्टर और विज्ञानी जुड़ें.
वेबिनार के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना काल में लोगों से परिवार सहित घरों में ही रहकर योग करने की अपील की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से विश्व के 121 देशों ने विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया था, जिसमें 47 मुस्लिम देश भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में योग परिषद के जरिए योग का प्रचार हो रहा है. हरियाणा सरकार ने योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया है. वहीं 1000 योग शिक्षक योगशालाओं में योग सिखाते हैं. योग के प्रचार के लिए सरकार आगे भी काम करती रहेगी.