चंडीगढ़:कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर टीएमसी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं के हमले पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ने पीसी के दौरान कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हमला किया गया है, उसकी मैं निंदा करता हूं.
बौखला गई हैं ममता- सीएम
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि हमें अपनी बात कहने का यहां हक है. उन्होंने कहा कि 1977 से 2007 तक 27 हजार राजनीतिक हत्याएं हुई हैं, ये लोकतंत्र पर कलंक है. मनोहर लाल ने कहा कि बंगाल में सीएम ममता बनर्जी इसलिए बौखलाई हुई हैं कि क्योंकि बीजेपी वहां कम से कम 25 सीटें जीतने जा रही है.
'आवाज दबाना चाहती हैं ममता'
सीएम ने कहा कि अमित शाह की रैली से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों को सुनियोजित तरीके से रद्द किया गया. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजयुमो कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की आवाज को भी दबाने का काम किया गया, जिसे सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करेगी और चुनाव आयोग को अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराएगी.
जानिये पूरा मामला
बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. रोड शो के दौरान हुई पत्थरबाजी में बीजेपी के कई समर्थकों के अलावा पत्रकारों को भी चोटें आईं. जगह-जगह पुलिस और बीजेपी समर्थकों में झड़प भी हुई, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया. बताया गया कि अमित शाह के रोड शो के दौरान ट्रक पर डंडे फेंके जाने से झड़प शुरू हो गई, जिसके बाद बीजेपी के तमाम नेता इसकी निंदा कर रहे हैं और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.