हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन को लेकर CM ने दिए ये नए आदेश - मनोहर लाल ताजा खबर

फरीदाबाद और गुरुग्राम में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी है.

manohar lal statement lockdown
गुरुग्राम और फरीदाबाद में नहीं लगेगेा लॉकडाउन

By

Published : Apr 24, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 6:28 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ किया है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए संक्रमित क्षेत्रों को बड़े कंटेनमेंट जोन में जरूर बांटा जाएगा.

इसके साथ ही डीसी को पॉवर दी गई है कि वो जितनी सख्ती चाहें उनकी सख्ती कर सकते हैं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. सीएम ने बताया कि डीसी को अधिकार दिया गया है कि वो धारा 144 लगा सकते हैं. इसके अलावा जहां छूट देने की आवश्यकता है वहां छूट भी दी जा सकती है.

दरअसल, ये आदेश राज्य स्तरीय कोविड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक के दौरान लिया गया है. इसके साथ ही बैठक में ये भी आदेश दिए गए हैं कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, हिसार और रोहतक में ऑफिस बंद रखे जाएंगे. जबकि फैक्ट्रियों में एक शिफ्ट की जगह कई शिफ्टों में काम किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:बड़ा फैसला: हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित

बता दें कि इसके अलावा कमेटी की बैठक में हरियाणा के सभी प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का फैसला भी लिया गया है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details