चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली ग्रीन पटाखों (green firecrackers sold in haryana) वाली होगी. सामान्य पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध (crackers ban in haryana) रहेगा. सामान्य पटाखें पर्यावरण के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होते हैं, इसलिए हरियाणा सरकार ने सामान्य पटाखों पर प्रतिबंध को सख्ताई से लागू करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिले में ग्रीन पटाखों के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं. इन स्थानों पर ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी. इस स्थानों से जुड़ी जानकारी ज्यादा से ज्यादा प्रचारित की जा रही है. बिना लाइसेंस के पटाखें बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक जिले में खुले स्थान ही पटाखा बिक्री के लिए निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि त्योहारी रौनक के साथ-साथ हमें पर्यावरण का भी ख्याल रखना है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदूषण कम करने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन में सकारात्मक दिशा में काम कर रही है. फसल अवशेष प्रबंधन व वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरियाणा सरकार बेहद गंभीर है. फसल अवशेष प्रबंधन पर राज्य सरकार ढांचागत रणनीति के साथ कार्य कर रही है, जिसमें इन-सीटू फसल अवशेष प्रबंधन, एक्स-सीटू प्रबंधन, प्रभावी निगरानी, प्रवर्तन, आईईसी गतिविधियां शामिल हैं.