हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए दिए जाने वाले रोजगार में अनुभव को दी जाए प्राथमिकता- CM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (haryana kaushal rojgar nigam) के माध्यम से दिए जाने वाले रोजगार में लोगों के अनुभव की गणना करते हुए प्राथमिकता दी जाए.

manohar lal
manohar lal

By

Published : Jan 11, 2022, 3:19 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के जिन युवाओं की कोर्ट के मामलों या अन्य कारणों से सरकारी नौकरी छूट गई है तो उन्हें 'हरियाणा कौशल रोजगार निगम' (haryana kaushal rojgar nigam) के माध्यम से दिए जाने वाले रोजगार में उनके अनुभव की गणना करते हुए प्राथमिकता दी जाए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने यह निर्देश आज हरियाणा कौशल रोजगार निगम से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव डी.एस.ढेसी, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, रोजगार निगम के सीईओ अनंत प्रकाश पांडेय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम में जिन पदों के लिए रजिस्टर्ड किया जाता है उनकी भर्ती के लिए जब आवेदन आमंत्रित किए जाएं तो रजिस्टर्ड युवाओं के मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट पहुंचना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार की नियमित या आऊटसोर्स नौकरी के दौरान किसी एक पद का अनुभव रहा है तो दूसरे पद के आवेदन में उस पहले वाले अनुभव को भी मान्य किया जाएगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम की समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि अभी तक निगम के पोर्टल पर कुल 32,571 युवाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है जबकि 2,333 युवाओं का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: कोरोना नियमों की अवहेलना करने पर 5 मॉल्स का कटा चालान, बिना मास्क मॉल में घूम रहे हैं खरीददार

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो हफ्ते पहले सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा कौशल रोजगार निगम का पोर्टल लांच किया था. सीएम ने कहा था कि युवाओं को पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थान में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए प्रार्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण करने के लिए परिवार पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज व प्रमाण पत्र होने अनिवार्य है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर राज्य के युवा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सरकार द्वारा इस प्रणाली पर रखे गए कर्मचारियों को इपीएफ, ईएसआई जैसी सभी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details