चंडीगढ़: पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spyware case) में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पेगासस मामले में विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए सरकार में नौ हजार लोगों के फोन टेप (Nine Thousand Phone tape UPA Government) हो रहे थे. विरोधी पक्ष विदेशी ताकतों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि अच्छे काम न हो सके.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है. फोन टैपिंग का सरकार पर आरोप गलत है. प्रधानमंत्री की नीतियों के वजह से देश आगे बढ़ा है. विपक्ष माहौल खराब करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है. इस प्रकार के खेल से देश की छवि खराब होगी और कांग्रेस का इतिहास सबको पता है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यह जो रिपोर्ट छापी गई है वह भारत में जिस मीडिया घराने ने इस खबर को छापा है. वह वामपंथी विचारधारा से ग्रसित है.