हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म, कल मंत्रिमंडल का विस्तार संभव - हरियाणा बीजेपी न्यूज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली में मौजूद हैं. रविवार यानी आज सीएम और पार्टी आलाकमान के बीच बैठक हुई है. दिल्ली में अमित शाह के आवास पर ये बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.

बीजेपी आलाकमान से मिलेंगे सीएम खट्टर

By

Published : Nov 10, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 7:14 PM IST

चंडीगढ़ःकैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर लगता है खत्म होने वाला है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर हो रही बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे. बैठक में मंत्रिमंडल की फाइनल लिस्ट तैयार हो चुकी है. माना जा रहा है कि कल तक इसका ऐलान भी किया जा सकता है.

3 दिन से दिल्ली दौरे पर सीएम

हरियाणा में विधानसभा चुनाव परिणाम को 16 दिन बाद बीत चुके हैं. उसके बावजूद अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 दिन से दिल्ली में दौरे पर हैं, लेकिन आलाकमान से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही थी. कैबिनेट विस्तार के लिए विधासभा सत्र से पहले भी सीएम खट्टर दिल्ली दौरे पर थे. हालांकि उस दौरान भी कोई फैसला नहीं हो पाया था.

12 नवंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार संभव

11 नवंबर तक मंत्रिमंडल का विस्तार!
मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली में मौजूद हैं. रविवार यानी आज सीएम और पार्टी आलाकमान के बीच बैठक हुई है. दिल्ली में अमित शाह के आवास पर ये बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. आज हो रही बैठक में हरियाणा कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा की गई और मंत्रियों के फाइनल नामों पर मुहर लगाई गई.

शाह ने लगाई मुहर
आज हुई बैठक में अमित शाह ने मंत्रिमंडल में मंत्रियों के नामों पर आखिरी फैसला लिया. सीएम पिछले कई दिनों से नई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. 8 नवंबर को वे करनाल के दौरे के बाद फिर से दिल्ली लौट गए थे. पार्टी के अन्य नेता भी दिल्ली में सीएम से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. दिल्ली में शाह की मुलाकात से ठीक पहले भी मंत्रालयों को लेकर लॉबिंग चल रही है. सूत्रों के मुताबिक अब कल तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीएम और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत, बोले- बना रहना चाहिए आपसी भाईचारा

लिस्ट में बीजेपी के ये विधायक शामिल
हाल ही में विधायक बने कई बीजेपी नेता हैं, जिन्हें मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. इनमें से अधिकांश का कहना है कि जब चंडीगढ़ से कॉल आएगी, तो चले जाएंगे. फिलहाल सीएम मनोहर लाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ही निर्णय करना है. सात में से दो ऐसे निर्दलीय विधायक भी हैं, जिन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि केवल बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज और कंवर पाल गुर्जर और डॉ. बनवारी लाल के नाम ही मंत्रियों की लिस्ट में लगभग फाइनल हो चुके हैं.

Last Updated : Nov 10, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details