हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने दी नए साल की शुभकामनाएं, बताया क्या है सरकार का 2022 का संकल्प - सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समस्त प्रदेशवासियों और राष्ट्र की सीमाओं पर तैनात जवानों को नये साल 2022 की शुभकामनाएं (Manohar Lal Khattar greetings on new year) दी. साथ ही आने वाले साल सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया.

Manohar Lal Khattar greetings on new year
Manohar Lal Khattar greetings on new year

By

Published : Dec 31, 2021, 4:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नये साल पर प्रदेशवासियों और देश के जवानों को शुभकामनाएं (Manohar Lal Khattar greetings on new year) देते हुए आने वाले साल के लिए मंगल कामना की. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नववर्ष नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आता है. नववर्ष नव संकल्प लेने का अवसर होता है. ऐसे में राज्य सरकार भी नव वर्ष के मौके पर नया संकल्प लेती है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संदेश के जरिये कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प (good governance Antyodaya Utthan year Haryana) लिया है. जिससे प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति का आर्थिक उत्थान कर उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ को चरितार्थ करना है. हम साल भर पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे.

ये भी पढ़ें- Haryana year Ender 2021: ये हैं हरियाणा के 'सम्माननीय', जिन्होंने भारत को करवाया दुनिया में गौरवान्वित

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सुशासन की संस्कृति को विकसित करने का प्रयास किया है और काफी हद तक इसमें सफल भी रहे हैं. राज्य सरकार ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ की भावना और सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए प्रत्येक प्रदेशवासी के कल्याण और पूरे प्रदेश की एक समान प्रगति के प्रति संकल्पित है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग और परिश्रम के बल पर आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वाधिक विकसित व अग्रणी राज्यों में होती है. प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन और नई तकनीक के उपयोग से सुशासन प्रदान करने की दिशा में हुए उल्लेखनीय कार्य की देशभर में सराहना हो रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आमजन से नववर्ष के जश्न के माहौल में स्वास्थ्य का ध्यान रखने और कोविड-19 वैश्विक महामारी से सचेत रहने की अपील की. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, तभी हम कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव करने में सक्षम होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details