हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गर्दन काटने के लिए फरसा उठाने के बाद सीएम मनोहर लाल दे रहे सफाई, सुनिए बयान - बीजेपी कार्यकर्ता पर भड़के मनोहर लाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ही कार्यकर्ता पर झल्लाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक मंच पर सीएम खट्टर अपने कार्यकर्ता की तरफ फरसा लेकर गुस्से में कहते हैं कि 'गर्दन काट दूंगा तेरी.' इसे लेकर अब सीएम मनोहर लाल ने सफाई पेश की है.

बीजेपी कार्यकर्ता पर भड़के सीएम मनोहर लाल ने दी सफाई

By

Published : Sep 11, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव से पहले एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं, मुख्यमंत्री की तरफ से जन आशीर्वाद रैली के दौरान अपने ही कार्यकर्ता पर इस कदर गुस्सा जाहिर किया गया कि मुख्यमंत्री ने यह तक कह डाला की गर्दन काट दूंगा तेरी. मुख्यमंत्री के इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दल जमकर हरियाणा के मुख्यमंत्री पर हमले बोल रहे हैं.

क्लिक कर देखें 'गर्दन काटने' वाले बयान पर सीएम कैसे दे रहे सफाई

सीएम मनोहर लाल ने दी सफाई
हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि

सरकार में आने के बाद हमने 5 साल पहले चांदी और सोने के मुकुट की परंपरा को बंद किया था, इसलिए मुझे बिना बताए अगर कोई मुकुट पहना देगा खासकर हमारा ही कार्यकर्ता तो मुझे गुस्सा आएगा ही. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है, इसे हम अपनी पार्टी में नहीं आने देंगे.

सीएम के गुस्से का दूसरा वीडियो वायरल
हालांकि मुख्यमंत्री यह भी कहते नजर आए के जिस कार्यकर्ता के साथ ये पूरी बातचीत हुई वह उनके करीबी हैं और इस बात से नाराज नहीं हैं. गौरतलब है कि इस वीडियो को आधार बनाकर विपक्ष हरियाणा की बीजेपी सरकार को जमकर घेर सकता है क्योंकि अभी तक नरम स्वभाव के माने जाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुस्से वाला ये दूसरा वीडियो है.

क्या है मामला ?

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ में फरसा लिए खड़े हैं. फरसा लिए खट्टर जनता से कहते हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक मुकुट पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. वायरल वीडियो में सीएम खट्टर कहते हैं कि ये क्या कर रहे हो ? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ. इसपर बीजेपी नेता सीएम से माफी मांगते हैं.

Last Updated : Sep 11, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details