चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थानों को फंड का हस्तांतरण राज्य वित्त आयोग व केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा सात प्रतिशत के निर्धारित मानदंड के अनुरूप हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्त विभाग द्वारा जारी आवंटित बजट तथा 31 दिसम्बर, 2021 तक के परिवार पहचान पत्र के सत्यापित आंकड़ों से जनसंख्या की गणना की जाए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को चंडीगढ़ में शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थानों (urban local bodies and panchayati raj institutions) को आवंटित बजट व फंड के हस्तांतरण पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में शहरी स्थानीय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता तथा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने ये स्पष्ट किया कि राज्य वित्त आयोग व केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा निर्धारित सात प्रतिशत के फण्ड का हस्तांतरण व गणना सही तरीके से नहीं हो पा रही है.