हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सतीश कौशिक के निधन पर सीएम मनोहर लाल ने प्रकट किया दुख, बोले- उनका बेमिसाल अभिनय हमेशा याद रहेगा

मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर हर तरफ शोक की लहर है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी दिग्गज फिल्म अभिनेता की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है.

Manohar Lal Condolence on Satish Kaushik Death
सतीश कौशिक की मौत पर मनोहर लाल का दुख

By

Published : Mar 9, 2023, 8:43 AM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उनकी उम्र 66 साल थी. सतीश कौशिक के निधन की जानकारी फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी, जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि- सतीश कौशिक ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के हृदयगति रूकने से हुए असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके लिखा है कि- प्रभु उनको श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. सीएम खट्टर ने शोक संदेश में कहा कि अपने बेमिसाल अभिनय और निर्देशन के लिए सतीश कौशिक हमेशा याद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने का सपना लिए दुनिया से चले गये सतीश कौशिक, इस जिले में हुआ था जन्म

सतीश कौशिक के निधन को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, 'एक बहुत बुरी खबर के साथ सोकर उठी हूं, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत सक्सेसफुल एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक जी बेहतरीन व्यक्तित्व वाले शख्स थे. फिल्म इमरजेंसी में उनकी डायरेक्टिंग मुझे बहुत पसंद आई है. उनकी बहुत याद आएगी, ओम शांति.

आपको बता दें कि सतीश कौशिक हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में पैदा हुए थे. उनका जन्म 13 अप्रैल 1965 को महेंद्रगढ़ जिले के धनौदा गांव में हुआ था. इसके साथ ही वे हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन थे. सतीश कौशिक सिर्फ फिल्म निर्माता और निर्देशक ही नहीं थे, बल्कि वे एक बेहतरीन अभिनेता, कॉमेडियन होने के साथ साथ स्क्रिप्ट राइटर भी थे.

ये भी पढ़ें-66 वर्ष की उम्र में अभिनेता- निर्देशक सतीश कौशिक का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details