चंडीगढ़: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उनकी उम्र 66 साल थी. सतीश कौशिक के निधन की जानकारी फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी, जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि- सतीश कौशिक ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के हृदयगति रूकने से हुए असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके लिखा है कि- प्रभु उनको श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. सीएम खट्टर ने शोक संदेश में कहा कि अपने बेमिसाल अभिनय और निर्देशन के लिए सतीश कौशिक हमेशा याद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने का सपना लिए दुनिया से चले गये सतीश कौशिक, इस जिले में हुआ था जन्म