भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल गुरूवार को लोहारू गांव में स्थित पहाड़ी माता मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद जेपी दलाल ने मंदिर की जमीन पर नवनिर्मित एक सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया. इसके बाद वे अलख गौशाला पहुंचे. उन्होंने गौशाला के संचालन के लिए करीब 11 लाख रुपए की लागत का एक ट्रैक्टर लोडर भी दिया ताकि गौशाला संचालन में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके बाद जेपी दलाल ने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहारू हलके विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी.
मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए क्षेत्र में बागवानी व मछली पालन के उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करवाए जा रहे हैं. जहां पर युवाओं को बागवानी, कृषि व मछली पालन की नई-नई तकनीक व जानकारी मिलेगी. इसी प्रकार से किसानों व पशुपालकों की आमदनी बढाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा दिया रहा है. खारे पानी में झींगा मछली पालन के लिए ऋण सहायता प्रदान करवाई जा रही है.
मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मछली पालन व पशुपालन बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है. लोहारू क्षेत्र में समुचित नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए इस क्षेत्र की नहरों व माईनरों की मरम्मत का कार्य करवाया गया है. नहरी पानी पूरा मिलने पर क्षेत्र खुशहाल होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग की खुशहाली के लिए योजनाएं लागू कर रही है.