चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है. बढ़ाए गए इस लॉकडाउन को सरकार ने 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' नाम दिया है. सुरक्षित हरियाणा के तहत मिलने वाली छूट का ऐलान हो चुका है.
हरियाणा में बदला लॉकडाउन का नाम, 'सुरक्षित हरियाणा' की आज से नई सख्ती लागू
18:29 May 09
महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की गाइडलाइंस जारी
ये भी पढ़ें-महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा में नई गाइडलाइंस जानने के लिए यहां क्लिक करें
महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की जानकारी देते हुए हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश में सुरक्षित हरियाणा की घोषणा की गई है. महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 10 मई से 17 मई तक जारी रहेगा. हरियाणा में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़िए:क्या हरियाणा में छिपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े? हैरान कर देगी इस जिले की रिपोर्ट