हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लंबी हो रही सीएम खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के बीच विवादों की लिस्ट, इन मुद्दों पर आ चुके आमने-सामने

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज (Controversy between Manohar Lal and Anil Vij) अकसर कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. यहां जानें दोनों के बीच किन-किन मुद्दों को लेकर अभी तक विवाद हुआ है.

Controversy between Manohar Lal and Anil Vij
Controversy between Manohar Lal and Anil Vij

By

Published : Feb 23, 2022, 2:17 PM IST

चंडीगढ़: जब से हरियाणा में बीजेपी की दूसरी बार सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज (Controversy between Manohar Lal and Anil Vij) के बीच कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा. सरकार के गठन के बाद से ही कई मुद्दों को लेकर दोनों के बीच मतभेद नजर आया है. विभागों का बंटवारा हो या फिर अधिकारियों के तबादले दोनों के बीच हमेशा से ही मतभेद नजर आया है. ताजा विवाद राम रहीम की फरलो और जेड प्लस सुरक्षा को लेकर है.

बता दें कि 7 फरवरी को हरियाणा जेल प्रशासन ने राम रहीम की 3 सप्ताह की फरलो (Controversy over Ram Rahim furlough) मंजूर की थी. फरलो पर जेल से बाहर रह रहे राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. इस संबंध में एडीजी सीआईडी की तरफ से रोहतक रेंज कमिश्नर को पत्र लिखा गया था. पत्र में बताया गया है कि उनको गृह मंत्रालय से इनपुट मिले हैं कि राम रहीम को खालिस्तानी आतंकवादियों से खतरा है. इसी खतरे को देखते हुए राम रहीम की सुरक्षा को कड़ा किया गया.

मनोहर लाल मुख्यमंत्री, हरियाणा

राम रहीम की फरलो के विरोध में पंजाब के शख्स ने हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है. याचिकाकर्ता के मुताबिक उसने आठ फरवरी को फरलो रद्द करने के लिए हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. याचिकाकर्ता के मुताबिक, डेरा प्रमुख विधानसभा चुनाव में अपनी अवैधता को धरातल पर अंजाम दे सकता है, क्योंकि उसके कई सहयोगी गलत काम करने वाले फरार हैं. याचिका में कहा गया है कि डेरा प्रमुख ने घोर नापाक और कुख्यात कृत्यों की श्रृंखला को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री को नहीं राम रहीम की फरलो और Z+ सुरक्षा की जानकारी, बोले- मेरे पास नहीं आई कोई फाइल

ऐसे में उन्हें पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फरवरी के महीने में फरलो पर रिहा किया गया है. इस स्तर पर उसकी रिहाई पंजाब के लिए निर्धारित निष्पक्ष विधानसभा चुनाव की भावना के खिलाफ है. इस याचिका पर सुनाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया था. जिसके जवाब में हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में कहा कि रहीम कोई हार्ड कोर क्रिमनल नहीं है.

हरियाणा सरकार के इस जवाब पर जब गृहमंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें राम रहीम की फरलो और जेड प्लस सुरक्षा की कोई जानकारी नहीं है. अनिल विज ने कहा कि राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि ना तो मेरे पास फरलो की कोई फाइल आई है और ना ही उनके पास राम रहीम की सिक्योरिटी को लेकर कोई जानकारी है. गृह मंत्री अनिल विज ने ये भी कहा कि खुफिया विभाग मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे गंभीर मामले की गृह मंत्री को जानकारी (Anil Vij is not aware of Ram Rahim furlough) ना होना कई बड़े सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ें- सीआईडी विवाद का साइड इफेक्ट ? सीएम मनोहर लाल की मीटिंग में नहीं पहुंचे अनिल विज

आईपीएस ट्रांसफर विवाद: इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज आईपीएस ट्रांसफर विवाद को लेकर आमने-सामने नजर आए थे. तब मुख्यमंत्री ने एक आईपीएस अधिकारी को परिवहन विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी (Principal secretary Transport Department) नियुक्त किया. वो भी गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) की सहमति ना होने के बावजूद. मामले की शुरुआत तब हुई जब गृह सचिव ने आईपीएस कला रामचंद्रन और अन्य आईपीएस के तबादले की फाइल गृह मंत्री अनिल विज को भेजी. अनिल विज ने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (डीओपीटी) की सलाह के बिना आईपीएस को तबादले में प्रधान सचिव लगाने से इनकार करते हुए वो फाइल सीएम को भेज दी थी. इसके बाद भी सीएम ने आईपीएस कला रामंद्रन का ट्रांसफर कर दिया.

लंबी हो रही है दोनों के बीच विवादों की लिस्ट!

सूत्रों के मुताबिक सीएम ने लिखा कि डीओपीटी से मंजूरी बाद में ले ली जाएगी. इस पर अनिल विज ने डीओपीटी से सलाह के निर्देश दिए व होम सेक्रेटरी को फाइल भेज दी. अब विज की सलाह माने बिना आईपीएस रामचंद्रन का तबादला ट्रांसपोर्ट में कर दिया गया है, जबकि सामान्य तौर पर इस तरह के पद पर आईएएस अधिकारी तैनात होते हैं. इसके बाद अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकार के सर्वे सर्वा हैं. वो कुछ भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्रामः विभागों को लेकर अनिल विज और सीएम खट्टर में तनातनी जारी !

पुलिस अधिकारियों की तैनाती पर विवाद: गृहमंत्री अनिल विज अकसर पुलिस अधिकारियों के नॉन पुलिसिंग कार्यों में तैनाती को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. इस मामले में उनके और मुख्यमंत्री के बीच अलग-अलग मत रहे हैं. गृह मंत्री विज आईपीएस अधिकारियों को आईएएस कैडर की पोस्ट पर लगाने के पक्ष में नहीं हैं. जबकि, सरकार इसके उलट काम कर रही है. जिलों में आरटीए के ज्यादातर पदों पर डीएसपी लगाए गए हैं. डायरेक्टर पद पर भी आईपीएस अमिताभ ढिल्लों हैं. वहीं खेल निदेशक के पद पर भी एक आईपीएस अधिकारी पंकज नैन को रखा गया है.

पुलिस अधिकारियों का नॉन पुलिसिंग कार्यों में इस्तेमाल करने का अनिल विज पहले से ही विरोध करते आए हैं. बावजूद इसके पुलिस के कई अधिकारी अभी भी नॉन पुलिसिंग कार्यों में तैनात हैं. हाल ही में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. जिसका पेपर लीक हो गया था. इस मामले में भी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच मतभेद दिखाई दिए थे. दरअसल गृह मंत्री अनिल विज इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कह रहे थे. वहीं मुख्यमंत्री का मानना है कि पुलिस इस मामले की जांच सही दिशा में कर रही है. जरूरत पड़ी तो ही इस मामले में किसी अन्य से जांच करवाई जाएगी, यानी कहीं ना कहीं इस मामले में भी दोनों की राय में मतभेद दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें- CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'

डीजीपी के तबादले पर विवाद: बड़ा विवाद मुख्यमंत्री और अनिल विज के बीच पूर्व डीजीपी मनोज यादव को सेवा विस्तार देने को लेकर हुआ था. दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल डीजीपी को सेवा विस्तार देने के मूड में थे. वहीं अनिल विज लगातार इसका विरोध करते रहे. मामला दिल्ली दरबार तक भी पहुंचा और इस मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय नेतृत्व से भी बातचीत की थी. वो लगातार मनोज यादव को एक्सटेंशन देने का विरोध कर रहे थे. इस मामले में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच काफी तनातनी रही.

अनिल विज गृहमंत्री, हरियाणा

CID विभाग को लेकर विवाद: इस सब विवादों की शुरुआत हरियाणा में बीजेपी की दूसरी सरकार के गठन के साथ शुरू हुई. शुरुआती दौर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल के बीच सीआईडी विभाग को लेकर काफी तनातनी हुई थी. गृहमंत्री होने के नाते अनिल विज इस विभाग पर अपना अधिकार जता रहे थे, तो वहीं ये विभाग मुख्यमंत्री की निगरानी में था. ये मामला भी दिल्ली दरबार तक पहुंचा, जबकि गृह मंत्री अनिल विज लगातार सीआईडी विभाग गृह मंत्री होने के नाते उनके पास होने की बात कहते रहे. मामला हरियाणा की सियासत में काफी लंबे समय तक गरमाया रहा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के 'दिल्ली दरबार' पहुंचा सीएम और विज का CID विवाद, अब जेपी नड्डा करवाएंगे सुलह

हालांकि बाद में इस मामले में सीएम मनोहर लाल ने अपनी ताकत का एहसास भी गृह मंत्री को करवाया. अब ये विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है. हालांकि इन सभी मामलों में अनिल विज से जब पूछा गया तो उनका एक ही उत्तर रहा कि मुख्यमंत्री सर्वे-सर्वा हैं और वो कुछ भी कर सकते हैं. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब सीएम को सब खुद ही करना था तो गृह मंत्रालय अनिल विज को दिया ही क्यों.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें EtvBharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details