चंडीगढ़ःपूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंडियों में किसानों को हो रही परेशानी के लिए गठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि किसान कई हफ्तों से मंडियों में धान और दूसरी फसलें लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी खरीद नहीं हो रही है.
फसल की आवक के मुकाबले खरीद नहीं के बराबर है. रजिस्ट्रेशन और गेट पास के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है. सरकार नमी का बहाना बनाकर फसल खरीदने से इंकार कर रही है. जितनी भी खरीद हो रही है, उसमें भी किसानों को एमएसपी नहीं मिल पा रहा. मजबूरी में किसान औने-पौने दामों पर अपनी फसल प्राइवेट एजेंसी को बेचने को मजबूर हैं. निजी एजेंसियां किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें लूट रही हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये वही प्राइवेट एजेंसियां है, जिनके बारे में सरकार दावा कर रही थी कि 3 नए कानून लागू होने के बाद ये एजेंसियां फसल को एमएसपी से भी ऊंचे रेट पर खरीदेंगी, लेकिन अब क्लियर हो गया है कि प्राइवेट एजंसियां सिर्फ किसानों की फसल लूटने में लगी हैं. क्योंकि सरकार किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने को तैयार नहीं है. सरकार ने किसानों को इन प्राइवेट एजेंसियों के हवाले करने के लिए ही ये 3 किसान विरोधी कानून लागू किए गए हैं.