INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा में अकेले जीतने में सक्षम है कांग्रेस चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के साथ सीट बंटवारे के सवाल पर हुड्डा ने कहा सीट मांगने का भी कोई आधार होता है. हाल ही में आदमपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव हुआ था. इसमें आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी. इसलिए सभी सीटों पर कांग्रेस ही अकेले चुनाव लड़ेगी.
मैं सीएम दावेदार हूं- हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई अंतर्कलह नहीं है. पार्टी में जान है, इसलिए ऐसी चीज होती रहती हैं. कांग्रेस प्रजातांत्रिक पार्टी है. हर किसी को पार्टी में अपनी बात रखने का अधिकार है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अगले मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं. कोई भी दावेदार हो सकता है. फैसला पार्टी को लेना है. लेकिन कोई अगर मुझसे पूछेगा तो मैं अपनी दावेदारी तो पेश करूंगा ही.
ये भी पढ़ें-किसी के बोलने से कोई मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार नहीं होता, सीएम पद का हाईकमान करेगी फैसला- कुमारी सैलजा
नूंह हिंसा की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए- हमने पहले भी कहा था और अब दुबारा कह रहा है कि नूह हिंसा की जांच हाई कोर्ट के सिटींग जज से होनी चाहिए. मामन खान क्यों जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं- कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. मेरे खिलाफ कोई नहीं है. कांग्रेस प्रजातांत्रिक पार्टी है, यहां हर कोई अपनी बात रख सकता है. जो लोग मुझसे पूछेंगे की आप सीएम के लिए दावेदार है तो मैं कहूंगा हां.
नौतिकता के आधार पर इस्तीफा दें संदीप सिंह- महिला कोच के यौन शोषण मामले में आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर हुड्डा ने कहा कि जब तक कोर्ट में केस है, नैतिकता के आधार पर संदीप सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए, अगर वह नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को संदीप सिंह से इस्तीफा लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Karnal News: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा बड़ा बयान, खुद को बताया सीएम पद का प्रबल दावेदार