चंडीगढ़: शुक्रवार को हाईकोर्ट के वकीलों ने धरना दिया. वकीलों का ये धरना चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ था. उनका आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस बिना किसी वजह के हाई कोर्ट के वकीलों का ओवर स्पीड चालान काट रही है. पुलिस के पास तो स्पीड चेक करने का गैजेट ही नहीं है.
वकीलों का आरोप था कि चंडीगढ़ पुलिस बगैर किसी स्पीड गैजेट के वकीलों के चालान काट रही है. वकीलों ने पुलिस से ओवर स्पीड की डिटेल मांगी तो पुलिस ने देने से इनकार कर दिया. जिस वजह से वकीलों ने रोड पर जाम लगा दिया.