हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चालान कटने से भड़के वकील, SP के आश्वासन के बाद किया धरना खत्म

वकीलों का धरना हुआ खत्म चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ धरना

By

Published : Mar 15, 2019, 8:01 PM IST

प्रदर्शन पर बैठे वकील

चंडीगढ़: शुक्रवार को हाईकोर्ट के वकीलों ने धरना दिया. वकीलों का ये धरना चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ था. उनका आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस बिना किसी वजह के हाई कोर्ट के वकीलों का ओवर स्पीड चालान काट रही है. पुलिस के पास तो स्पीड चेक करने का गैजेट ही नहीं है.

वकीलों का आरोप था कि चंडीगढ़ पुलिस बगैर किसी स्पीड गैजेट के वकीलों के चालान काट रही है. वकीलों ने पुलिस से ओवर स्पीड की डिटेल मांगी तो पुलिस ने देने से इनकार कर दिया. जिस वजह से वकीलों ने रोड पर जाम लगा दिया.

बता दें कि पिछले 2 दिनों से पुलिस सीएम हाउस, हाई कोर्ट और रोक गार्डन के आसपास ओवर स्पीड के नाके लगा रही है. इस रास्ते जाते वकीलों का ही आना जाना लगा रहता है जिस कारण अधिकतर चालान वकीलों के हो रहे हैं.

वकीलों का धरना खत्म
धरना स्थल पर पहुंचे एसपी विनीत कुमार ने वकीलों को आश्वासन दिया कि हाई कोर्ट की तरफ कोई नाका नहीं लगाया जाएगा. जिन वकीलों के चालान किए गए वह सारे कैंसिल किए जाएंगे. एसपी के आश्वासन के बाद वकीलों ने अपना धरना खत्म कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details