हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई याचिका, आज होगी सुनवाई - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (punjab haryana high court) में याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

gangster lawrence bishnoi
gangster lawrence bishnoi

By

Published : Jun 1, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:54 AM IST

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. जिसके बाद अब लॉरेंस बिश्नोई को अपनी जान का खतरा सताने लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (punjab haryana high court) में याचिका दाखिल कर दी है. लॉरेंस विश्वोई की इस याचिका पर आज यानि गुरूवार को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.

लॉरेंस बिश्नोई ने याचिका में हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है. लॉरेंस ने कहा है कि उससे इस मामले में जो भी पूछताछ की जानी हो. वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए, उसे इस मामले में पूछताछ के लिए पंजाब ना लाया जाए, क्योंकि अगर उसे पंजाब लाया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है और उसका एनकाउंटर किया जा सकता है. याचिका में लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब सरकार के साथ ही दिल्ली के डीजीपी को भी प्रतिवादी पक्ष बनाया है. इस याचिका पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट जल्द सुनवाई कर सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 2, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details