चंडीगढ़: बुधवार को देश के कई राज्यों समेत हरियाणा के कई जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपराधियों के ठिकानों पर छापे मारे. गैंगस्टर नेक्सस मामलों के संबंध में एनआईए और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा ने संयुक्त अभियान चलाया. इस विशेष अभियान में पूरे हरियाणा में एनआईए के 25 और एसटीएफ के 52 समेत कुल 77 ठिकानों पर छापेमारी की गई. यह रेड संगठित आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा थी. इस कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना समेत, पपला गुर्जर के कई शूटरों को गिरफ्तार किया गया है.
- बंटी उर्फ प्रधान पुत्र सूरजभान, निवासी देसलपुर, झज्जर. ये बदमाश 55 हजार का इनामी है. बंटी खूंखार अपराधी और अशोक प्रधान गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वह हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम, अपहरण और जबरन वसूली के 14 से अधिक मामलों में शामिल बताया जाता है. उसे एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने गिरफ्तार किया.
- सुनील पुत्र सतबीर सिंह मलिक, निवासी ग्राम तरखान, जिला जींद- सुनील गैंगस्टर प्रदीप जमावाड़ी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. ये बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम, डकैती और जबरन वसूली के 35 से अधिक मामलों में शामिल था. आरोपी से 32 बोर की बंदूक, 6 राउंड कारतूस और 31 ग्राम चरस बरामद हुई है. बदमाश को एसटीएफ हिसार की टीम ने गिरफ्तार किया है.
- राहुल पुत्र राज कुमार, निवासी कादरपुर, जिला गुरुग्राम- राहुल विक्रम पपला गुर्जर गिरोह का शूटर है. वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और प्रीजनर एक्ट के 5 मामलों में शामिल था. आरोपी को एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है.
- रोहित पुत्र जयपाल मास्टर, निवासी गांव बिसार, थाना तावडू, जिला नूह- रोहित विक्रम/पपला गैंगस्टर का सक्रिय सहयोगी है. वो हत्याकांड में शामिल था. रोहित से 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उसे एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है.