हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नामांकन का आखिरी दिनः ज्यादातर दिग्गजों ने भरा पर्चा

हरियाणा में आज नामांकन का आखिरी दिन है. जिसको चलते उम्मीदवार लगातार नामांकन कर रहे हैं. आज पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, श्रुति चौधरी, निर्मल सिंह जैसे नेता अभी तक नामांकन कर चुके हैं.

By

Published : Apr 23, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 2:53 PM IST

हरियाणा में नामांकन का आखिरी दि

चंडीगढ़: हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है. आज कई दिग्गज नामांकन करेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल)

सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान पूर्व सीएम हुड्डा का साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे.

जेजेपी-आप प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला (फाइल)

वहीं इसी सीट से जेजेपी-आप प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने भी नामांकन किया.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह ने आज नामांकन किया. निर्मल सिंह के नामांकन के दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

वहीं कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार जय भगवान शर्मा (डीडी) ने भी नामांकन किया. इस मौके पर उनके साथ सांसद दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे.

गुरुग्राम लोकसभा सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार सांसद महमूद खान ने नामांकन दाखिल किया. महमूद खान ने नामांकन के बाद अपनी जीत का दावा भी किया.

वहीं गुरुग्राम लोकसभा सीट से ही इनेलो प्रत्याशी विरेन्द्र राणा ने भी अपना नामांकन किया. नामांकन से पहले उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया.

करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा भी नामांकन किया.

कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी(फाइल)

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी भी नामांकन किया. श्रुति के नामांकन से पहले एक जनसभा का भी आयोजन हुआ.

वहीं इसी सीट से इनेलो प्रत्याशी बलवान फौजी भी अपना नामांकन किया.

जेजेपी-आप उम्मीदवार नवीन जयहिंद (फाइल)

फरीदाबाद लोकसभा सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार नवीन जयहिंद नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

रोहतक लोकसभा सीट से जेजेपी-आप प्रत्याशी प्रदीप देशवाल भी अपना नामांकन दाखिल किया.

अंबाला लोकसभा सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार और पूर्व डीजीपी पृथ्वीराज ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

Last Updated : Apr 23, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details