चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र की तारीख का ऐलान हो चुका है. इस बार का मॉनसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होगा और 6 अगस्त तक चलेगा. हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सरकार ने विधानसभा सत्र को लेकर फैसला लिया. जिसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने दी.
काफी अहम होगा मॉनसून सत्र
मनोहर सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी सत्र होगा. अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. इस लिहाज से इस बार के मॉनसून सत्र को काफी अहम माना जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र में जनता को खुश करने के लिए मनोहर सरकार कई बड़े बिलों को पारित कर सकती है.