हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में इस दिन से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन, 18 हजार विद्यार्थी एक साथ श्लोक उच्चारण करेंगे - ब्रह्म सरोवर में दीपोत्सव

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इस बार गीता महोत्सव को खास बनाने की तैयारी की जा रही है. 7 से 24 दिसंबर तक चलने वाले गीता महोत्सव में वैसे तो कई कार्यक्रम होंगे लेकिन 18 हजार विद्यार्थी एक साथ एक सुर में श्लोक उच्चारण करने वाले हैं. (International Geeta Jayanti 2023)

2023 International Geeta Jayanti 2023 Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2023, 7:45 AM IST

चंडीगढ़: हर साल की तरह इस साल भी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी. कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव 7 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा. महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. वैसे तो इस बार गीता महोत्सव को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे लेकिन 17 से 24 दिसंबर तक मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस महोत्सव में शिल्प और सरस मेले का भी आयोजन होगा. इस बार गीता महोत्सव को खास बनाने की तैयारी है. इस बार महोत्सव में 23 दिसंबर को थीम पार्क में श्लोक 18000 विद्यार्थी एक साथ एक सुर में श्लोक का उच्चारण करेंगे. गीता महोत्सव को लेकर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि पहली बार जम्मू में गीता पाठ आ आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शुक्ल पक्ष की एकादशी गीता जयंती के रूप में निश्चित है.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023: वहीं, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज होगा. गीता महोत्सव का आठवां उत्सव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल में USA में गीता महोत्सव बनाने की योजना है. सीएम ने कहा कि 2014 से गीता महोत्सव की शुरुआत की गई थी. 2016 में बड़े पैमाने पर इस महोत्सव को मनाने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव हमारे संस्कृति और इतिहास को दर्शाता और बताता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता हमारे जीवन के पथ प्रदर्शन का संविधान है. यह न्होंने कहा कि विश्व व्यापी गीता का संदेश बनने जा रहा है. वहीं, 17 से 24 दिसंबर तक बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे शिरकत: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे. इस महोत्सव में असम सहयोगी राज्य के रूप में शामिल होगा. महोत्सव के दौरान हरियाणा के खान-पान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. 22 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन होगा. हर जिले में गीता महोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकालने की तैयारी है.

ब्रह्म सरोवर में दीपोत्सव: गीता महोत्सव के दौरान 23 दिसंबर को ब्रह्म सरोवर में दीपोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन होगा. ब्रह्म सरोवर में एक लाख दीप जलाए जाएंगे. 24 दिसंबर को गीता महोत्सव का समापन होगा. गीता जयंती कार्यक्रम एक सप्ताह चलाएंगे. उन्होंने कहा कि गीता ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में 70,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

क्राफ्ट मेले में 600 से ज्यादा स्टॉल: गीता महोत्सव में चलने वाले क्राफ्ट मेले में 600 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे. इसमें खान-पान और समाज सेवा से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इस दौरान मेले में हस्तशिल्प और कारीगरी से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे.

गीता जयंती समारोह को लेकर सीएम मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

ये भी पढ़ें:गीता जयंती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका, जानें इस साल कब मनायी जाएगी गीता जयंती

ये भी पढ़ें:कृष्ण भगवान ने महाभारत के युद्ध के लिए कुरुक्षेत्र को ही क्यों चुना, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details