हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लापता हो रहे कोरोना मरीजों पर कुमारी सैलजा ने सरकार पर साधा निशाना

हरियाणा में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर कुमारी सैलजा ने चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लापता हो रहे कोरोना मरीजों को लेकर सरकार पर निशाान साधा.

Kumari Sailja targets govt on missing corona patients in Haryana
Kumari Sailja targets govt on missing corona patients in Haryana

By

Published : Jul 13, 2020, 6:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश के पांच जिले इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित है. इसी बीच कई कोरोना मरीजों के लापता होने की भी खबर है. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है.

कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर हरियाणा में बढ़ते कोरोना महामारी पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि हरियाणा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और 14 जिलों में स्थिति बेहद गंभीर है. उन्होंने प्रदेश में लापता हुए कई कोरोना मरीजों को लेकर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि ये प्रदेश सरकार की लापरवाही को उजागर करता है.

कुमारी सैलजा का ट्वीट

उन्होंने कहा कि जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं 1600 से अधिक मरीजों का लापता हो जाना प्रदेश सरकार की महामारी के प्रति लापरवाही, नाकामी और लचर व्यवस्था को उजागर कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान में क्यों हो रही है देरी, आखिर कहां फंसा है पेंच?

गौरतलब है कि प्राइवेट लैब और अस्पतालों की लापरवाही के चलते 1600 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज जांच कराने के बाद लापता हो गए हैं. उनका न घर का एड्रेस मिल रहा है और न मोबाइल नंबर ट्रेस हो पा रहा. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. प्रशासन ने साफ कहा कि आईसीएमआर व केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पालन न करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details