नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए हरियाणा वासियों का धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने शांतिपूर्वक आंदोलन चलाने के लिए किसानों और भारत बंद को सफल बनाने में योगदान देने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद छोड़े और इन काले कानूनों को तुरंत रद्द करे.
'किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए हरियाणा वासियों का धन्यवाद' कुमारी सैलजा ने कहा कि आज किसानों के आह्वान पर भारत बंद रहा है. हरियाणा से प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक पूरे हरियाणा प्रदेश में ये बंद सफल रहा है. मैं भारत बंद को सफल बनाने के लिए समस्त हरियाणा वासियों का धन्यवाद करना चाहूंगी, जिन्होंने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस बंद को सफल बनाया है.
ये भी पढे़ं-किसानों का भारत बंदः हरियाणा में मिला-जुला असर, देखिए तस्वीरें
कुमारी सैलजा ने कहा कि वो किसानों का धन्यवाद करती हैं, जो उन्होंने इस आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से निभाया है. इसके साथ ही वो कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पहले ही दिन से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार सभी ने किसानों और मजदूरों के मुद्दों को सर्वोपरि मानते हुए उनका पूरा-पूरा सहयोग दिया है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी जिद छोड़े और हमारे अन्नदाता और मजदूर की आवाज को सुने. इन तीनों काले कानूनों को फौरन रद्द करे. बता दें कि किसानों के भारत बंद को अधिकतर सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने सपोर्ट किया. हरियाणा में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला.