चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद से पार्टी में बगावत के सुर तेज होने लगे हैं. ज्योतिरादित्य का प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के अन्य नेता भी पार्टी में जारी खींचतान को लेकर मुखर हो गए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से हरियाणा कांग्रेस में हलचल
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी हलचल बढ़ गई है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई ने बड़ा बयान दिया है. हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि सिंधिया का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका है.
बिश्नोई ने ट्विटर पर लिखा, 'सिंधिया पार्टी में एक केन्द्रीय स्तंभ थे, नेतृत्व को उन्हें मनाने के अधिक प्रयास करना चाहिए था.' उन्होंने आगे कहा कि सिंधिया की तरह देशभर में कई अन्य समर्पित कांग्रेस नेता हैं, जो अलग-थलग और असंतुष्ट महसूस कर रहे हैं.