हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुलदीप बिश्नोई ने सिंधिया के इस्तीफे का समर्थन कर कांग्रेस को घेरा - हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी हलचल बढ़ गई है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई ने बड़ा बयान दिया है.

Kuldeep Bishnoi targeted Congress on Jyotiraditya Scindia resignation
Kuldeep Bishnoi targeted Congress on Jyotiraditya Scindia resignation

By

Published : Mar 11, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 1:07 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद से पार्टी में बगावत के सुर तेज होने लगे हैं. ज्योतिरादित्य का प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के अन्य नेता भी पार्टी में जारी खींचतान को लेकर मुखर हो गए हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से हरियाणा कांग्रेस में हलचल

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी हलचल बढ़ गई है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई ने बड़ा बयान दिया है. हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि सिंधिया का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका है.

बिश्नोई ने ट्विटर पर लिखा, 'सिंधिया पार्टी में एक केन्द्रीय स्तंभ थे, नेतृत्व को उन्हें मनाने के अधिक प्रयास करना चाहिए था.' उन्होंने आगे कहा कि सिंधिया की तरह देशभर में कई अन्य समर्पित कांग्रेस नेता हैं, जो अलग-थलग और असंतुष्ट महसूस कर रहे हैं.

बिश्नोई ने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस को सुझाव दिया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को अब ऐसे युवा नेताओं को आगे बढ़ाना चाहिए, जिनमें मेहनत से काम करने की क्षमता है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति के कद्दावर चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है. उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इन इस्तीफों के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाना तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश का सियासी ड्रामा: गुरुग्राम के आइटीसी ग्रैंड भारत होटल में शिफ्ट BJP विधायक

कांग्रेस से इस्तीफा देने वालों में विधायकों के अलावा इस्तीफा देने वाले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव से लेकर जिलाध्यक्ष स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. साथ ही इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एमपी कांग्रेस के कई अन्य नेता भी भविष्य में अपनी पार्टी छोड़ सकते हैं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details