हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा BJP में बिश्नोई परिवार का दर्जा बढ़ा, परिवार सहित संगठन में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई - Kuldeep Bishnoi BJP Executive Member

हरियाणा भाजपा ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कुछ नए चेहरों को शामिल किया है. खास बात यह है कि कुलदीप बिश्नोई के साथ उनके बेटे भव्य और पत्नी रेणुका को बीजेपी राज्य कार्यकारिणी में सदस्य (Kuldeep Bishnoi BJP Executive Member) नियुक्त किया गया है.

Kuldeep Bishnoi BJP Executive Member
Kuldeep Bishnoi BJP Executive Member

By

Published : Dec 10, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 6:18 PM IST

हरियाणा BJP में बिश्नोई परिवार का दर्जा बढ़ा, परिवार सहित संगठन में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई

चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कुछ और नए चेहरों को शामिल किया है. खास बात यह है कि बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई को उनके परिवार सहित संगठन में जगह दी गई है. कुलदीप बिश्नोई के साथ उनके बेटे भव्य बिश्नोई और पत्नी रेणुका बिश्नोई को बीजेपी राज्य कार्यकारिणी में सदस्य (Bhavya Bishnoi BJP Executive Member) नियुक्त किया है. प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. जिसमें दो प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है.

हरियाणा भाजपा ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए 5 कार्यकारिणी सदस्यों, दो प्रदेश प्रवक्ता के साथ प्रदेश सह प्रवक्ता और प्रदेश संयोजक लघु उद्योग के पदों पर नियुक्ति की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने संगठन में नई नियुक्तियां की हैं. जिन लोगों को संगठन में शामिल किया गया है, वे सभी नेता अन्य दलों से कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. कुलदीप बिश्नोई को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया है.

पढ़ें:हिमाचल में कांग्रेस की जीत के बाद बोले CLP नेता, बीजेपी के प्रचार तंत्र के बावजूद जनता ने कांग्रेस को चुना

इसके साथ ही भव्य बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई को भी कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने देवेंद्र चावला और अनिल धंतोडी को भी कार्यसमिति में शामिल किया है. अनिल धंतोड़ी और वंदना पोपली को प्रदेश प्रवक्ता और राष्ट्र भैया को प्रदेश सह प्रवक्ता बनाया गया है. इसके साथ ही पवन तायल को लघु उद्योग प्रदेश संयोजक बनाया गया है.

पढ़ें:JJP 5th Foundation Day: रैली के जरिए जेजेपी ने फूंका 2024 का चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं से कहा-तैयार रहें

Last Updated : Dec 10, 2022, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details