दिल्ली: सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से राजनीतिक जगत के लोग स्तब्ध हैं. सुषमा स्वराज अपने ओजस्वी भाषणों, लंबे अनुभव और मधुर स्वभाव की वजह से वह बीजेपी के अलावा अन्य दलों के नेताओं की भी पसंदीदा नेता हुआ करती थीं. उनके निधन पर सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इसी कड़ी में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज अपने आप में भारतीय संस्कृति की मूरत थीं. उनके पहनावे में, उनके रहन सहन में भारतीय संस्कृति अलग से झलकती थी.
भारतीय संस्कृति की मूरत थीं सुषमा स्वराज: कृष्णपाल गुर्जर - सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि
राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सुषमा स्वराज अपने आप में भारतीय संस्कृति की मूरत थीं. उनके पहनावे में, उनके रहन सहन में भारतीय संस्कृति अलग से झलकती थी.
krishnapal gurjar
हरियाणा से खास तरह का स्नेह
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सुषमा स्वराज करोड़ों लोगों को रोता बिलखता छोड़कर चली गई हैं. वो दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को उन्होंने जिस तरह विदेश मंत्री रहते हुए बढ़ाया ये पूरा जग जानता है और हरियाणा से तो उनका खासतौर से लगाव था क्योंकि वो हरियाणा की बेटी थी.