चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर 6 सितंबर को घोषित छुट्टी बदलकर अब 7 सितंबर को कर दिया है. सरकार ने नई अधिसूचना जारी करते हुए 7 सितंबर 2023 को राजपत्रित अवकाश करने की घोषणा की है. सरकार की तरफ से पहले यह अवकाश 6 सितंबर को अधिसूचित किया गया था.
7 सितंबर को राजपत्रित अवकाश घोषित करने के संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक यह अधिसूचित किया गया है कि गुरुवार 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी के कारण हरियाणा सरकार के तहत विभागों/बोर्डों/निगमों, शैक्षिक और अन्य संस्थानों में राजपत्रित अवकाश के रूप में मनाया जाएगा. अधिसूचना में ये भी लिखा है कि यह अवकाश पहले बुधवार 6 सितंबर को था.
ये भी पढ़ें-Krishna Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष योग, ऐसे करेंगे पूजा और व्रत को कान्हा पूर्ण करेंगे हर कामना
बता दें कि इस साल जन्माष्टमी 6 या 7 सितंबर को होगी जिसकी वजह से कई राज्यों ने पहले ही 6 तारीख की छुट्टी घोषित कर रखी थी. हरियाणा में जन्माष्टमी 7 तारीख को होगी जिसकी वजह से हरियाणा सरकार ने अब अपनी पुरानी अधिसूचना को निरस्त करते हुए नई अधिसूचना जारी की है. नई अधिसूचना के मुताबिक जन्माष्टमी का राजपत्रित अवकाश 6 तारीख के बजाय 7 तारीख को होगा.
दरअसल, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. इसी दिन पूरे विश्व में उनका जन्मदिन मनाया जाता है. वहीं मान्यता के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण रोहिणी नक्षत्र में प्रकट हुए थे, जिसकी वजह से रोहिणी नक्षत्र का भी उनके जन्मदिन में ध्यान रखा जाता है. जिसकी वजह से इस साल जन्माष्टमी की तारीख को लेकर भी असमंजस बना हुआ है. कोई इसे 6 सितंबर को तो कोई 7 सितंबर को मना रहा है.
ये भी पढ़ें-भारत में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जन्मोत्सव के अगले दिन होता है दही हांडी उत्सव