चंडीगढ़: राहुल गांधी की चंडीगढ़ रैली पर बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने हमला बोला है. किरण खेर ने राहुल गांधी के मेड इन चंडीगढ़ और चंडीगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने वाले बयान पर निशाना साधा है.
'मेड इन चंडीगढ़' से पहले 'मेड इन अमेठी' बनाएं राहुल- किरण खेर - राहुल गांधी की रैली
राहुल गांधी की चंडीगढ़ रैली पर विरोधियों ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. चंडीगढ़ सीट से किरण खेर ने राहुल की रैली को आड़े हाथों लिया और राहुल पर कई सियासी वार किए.
पहले बनाकर दिखाए 'मेड इन अमेठी'
किरण खेर ने मेड इन चंडीगढ़ वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि आप 15 साल से 5 बार अमेठी तो जा ही चुके हैं. पहले मेड इन अमेठी तो बानकर दिखाओ. वहां आजतक कोई फैक्ट्री तक नहीं खुली है. जो फैक्ट्री बनी भी है उसके गेट पर भी बड़ा सा तला लगा है.
चंडीगढ़ में पहले से है इंटरनेशनल एयरपोर्ट-किरण
राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा कि चंडीगढ़ में इंटननेशनल एयरपोर्ट होना चाहिए. इस पर किरण खेर ने कहा कि राहुल जी आप जिस एयरपोर्ट से आए हैं, वो इंटरनेशनल ही है. लगता है आप चलते वक्त अपने आसपास नहीं देखते हैं.