चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर किरण खेर ने जीत हासिल की है. चंडीगढ़ सीट से किरण खेर की ये दूसरी जीत है. इस जीत को लेकर जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात ने की तो उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जमीनी स्तर पर काम किया. जिसके चलते बीजेपी को चंडीगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में बड़ी जीत मिली है.
संजय टंडन EXCLUSIVE: कार्यकर्ता चाहते हैं किरण खेर को मिले जिम्मेदारी - loksabha
ETV भारत संवाददाता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा.
सरकार ने किए जनता के लिए काम
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ में बहुत सारे काम करवाए हैं और जो काम रह गए हैं उन्हें इस कार्यकाल में पूरा किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं की मांग, 'किरण को मिले जिम्मेदारी'
किरण खेर को केंद्र में पद मिलने की संभावना पर बात करते हुए टंडन ने कहा कि वैसे तो चंडीगढ़ का हर एक कार्यकर्ता चाहता है कि किरण खेर को केंद्र में जिम्मेदारी दी जाए. लेकिन इस पर कोई भी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.