चंडीगढ़:आगामी 17 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) शुरू होगा. इस सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhry) ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता का इस समय बुरा हाल है. बच्चों को न शिक्षा मिल पा रही है और न ही युवाओं को नौकरी. हरियाणा सरकार नौकरियों के नाम पर लगातार घोटाले कर रही है. दूसरी ओर आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में किसानों की स्थिति भी बदतर होती जा रही है. सरकार एमएसपी के नाम पर किसानों से खिलवाड़ कर रही है. सरकार ने भावांतर योजना के नाम पर किसानों को ठगा है. जिस तरह से भावांतर योजना को लेकर सरकार ने वादे किए थे किसी भी किसान को उसका फायदा नहीं मिला. किरण चौधरी ने कहा कि हम ऐसे ही कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे.
ये भी पढ़ें-'पूरी एहतियात के साथ चलेगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र', देखें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से खास बातचीत
उन्होंने कहा कि जिस समय सरकार ने खेती कानूनों को लागू किया था तब हरियाणा विधानसभा की ओर से केंद्र सरकार को इन कानूनों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अब सरकार ने तीनों कानूनों को वापस ले लिया है, और यह धन्यवाद प्रस्ताव हरियाणा विधानसभा पर धब्बे के समान है. जिसे साफ करने के लिए हमें कुछ न कुछ करना चाहिए. इसके लिए मैं एक प्रस्ताव लाने वाली हूं जिसमें पूरी विधानसभा मिलकर सरकार को एक प्रस्ताव भेजे जिसमें ये कहा गया हो कि सरकार जल्द से जल्द किसानों के लिए एमएसपी कानून घोषित करे.