हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सत्र की अवधि कम कर सवालों से भागना चाहती है सरकार' - हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र 2020

सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सत्र की अवधि कम होने पर सरकार को घेरा.

kiran chaudhary reaction on small duration of haryana assembly monsoon session
'सत्र की अवधि कम कर सवालों से भागना चाहती है सरकार'

By

Published : Nov 6, 2020, 7:36 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सत्र की अवधि छोटी होने पर नाराजगी जाहिर की साथ ही प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. कांग्रेस के पास पूरे हरियाणा से जुड़े मुद्दे थे, लेकिन पहले दिन में उन्हें बोलने का समय नहीं दिया गया.

'सत्र की अवधि कम कर सवालों से भागना चाहती है सरकार'

कांग्रेस के वॉकआउट पर किरण चौधरी ने कहा कि हम हरियाणा के ज्वलंत मुद्दों को सदन में रखना चाहते हैं और सदन का मतलब भी यही होता है कि विधायक अपनी बात रख सके और हमें इन मुद्दों पर बोलने का मौका नहीं मिलेगा तो जनता तो ठगी जाएगी.

इसके आगे किरण चौधरी ने कहा कि सरकार कांग्रेस के सवालों से भाग रही है. यही वजह है कि सत्र की अवधि को छोटा रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि अब भी एक दिन का वक्त है, कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सवाल सरकार से पूछने की कोशिश करेगी ताकि जनता के सामने सरकार का असली चेहरा आ सके.

ये भी पढ़िए:आज होगा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव

किरण चौधरी ने कहा कि अब ये देखना होगा कि कृषि कानूनों पर अगर सरकार रेगुलेशन लेकर आती है तो हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे. अगर वोटिंग हो गई तो पता चल जाएगा कि सरकार की क्या मंशा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details