चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सत्र की अवधि छोटी होने पर नाराजगी जाहिर की साथ ही प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. कांग्रेस के पास पूरे हरियाणा से जुड़े मुद्दे थे, लेकिन पहले दिन में उन्हें बोलने का समय नहीं दिया गया.
कांग्रेस के वॉकआउट पर किरण चौधरी ने कहा कि हम हरियाणा के ज्वलंत मुद्दों को सदन में रखना चाहते हैं और सदन का मतलब भी यही होता है कि विधायक अपनी बात रख सके और हमें इन मुद्दों पर बोलने का मौका नहीं मिलेगा तो जनता तो ठगी जाएगी.