नई दिल्ली/चंडीगढ़: खाप नेताओं की चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम लगातार जारी है. खाप नेता रमेश दलाल ने दावा किया है कि चौटाला परिवार को एक करने के लिए सभी से बातचीत हो चुकी है. जल्द ही इस परिवार में एकता दिखाई देगी.
जल्द एक हो जाएंगे इनेलो और जेजेपी? महागठबंधन पर भी चर्चा जारी - इनेलो
रमेश दलाल ने कहा कि चौटाला परिवार को एकजुट करके गठबंधन करने की बात चल रही है. जल्द ही इस पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
INLD and JJP will merge
एक होंगे इनेलो और जेजेपी?
रमेश दलाल ने कहा कि चौटाला परिवार को एकजुट करके गठबंधन करने की बात चल रही है. जल्द ही इस पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. दलाल ने कहा कि अभी ज्यादा इसलिए नहीं बता रहे क्योंकि डैमेज ना हो जाए. सही वक्त आने पर आपको सब बता दिया जाएगा.
रमेश दलाल ने बताया कि जननायक जनता पार्टी, इनेलो और विपक्ष के नेताओं से भी हमारी बातचीत चल रही है. इन सभी नेताओं से बातचीत का ब्योरा जल्द आपके सामने रखा जाएगा.