चंडीगढ़: उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अनाज का रखरखाव राम भरोसे है. लेकिन प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज को लगता है कि प्रदेश में पिछले तीन सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है.
'3 साल में अन्न का एक भी दाना नहीं हुआ खराब'
कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रदेश में कवर गोदामों की कमी है, जिसके चलते हैं अनाज को खुले में रखना पड़ता है. हालांकि उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है. सरकार की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रदेश में साइलो सिस्टम की जरूरत है. जिसके चलते काफी मात्रा में अनाज को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.