हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने माना, अनाज रखने के लिए गोदामों में नहीं है पर्याप्त जगह - बारिश

खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज की माने तो पिछले तीन सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है.

मंत्री जी को है ज्ञान का अभाव या फिसल गई जुबान ! बोले- '3 साल में नहीं हुआ अन्न का एक भी दाना खराब'

By

Published : Jul 12, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 9:12 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अनाज का रखरखाव राम भरोसे है. लेकिन प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज को लगता है कि प्रदेश में पिछले तीन सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है.

क्लिक कर सुने क्या बोले मंत्री जी

'3 साल में अन्न का एक भी दाना नहीं हुआ खराब'
कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रदेश में कवर गोदामों की कमी है, जिसके चलते हैं अनाज को खुले में रखना पड़ता है. हालांकि उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है. सरकार की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रदेश में साइलो सिस्टम की जरूरत है. जिसके चलते काफी मात्रा में अनाज को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.

ये भी पढ़े:ओपी चौटाला ने मांगी 4 हफ्ते की पैरोल, दिया इस खास वजह का हवाला

लगता है मंत्री जी को अपने विभाग के आंकड़ों का ज्ञान नहीं है, या फिर सरकार की उपब्धियां गिनाते-गिनाते उनकी जुबान ही फिसल गई, क्योंकि सच क्या है ये हम आपको अपनी स्पेशल सीरीज 'ऑपरेशन गोदाम' के जरिए दिखा ही रहे हैं.

Last Updated : Jul 13, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details