चंडीगढ़: प्रदेश में टिड्डी दल का खतरा अभी बरकरार है, जिससे निपटने के लिए सरकार ने तैयारियां भी कर ली है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इन टिड्डी दल के हमलों से बचने के लिए सभी जिलों में टास्क फोर्स को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि टिड्डी दल के हमले के दौरान सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा सके.
कृषि मंत्री ने ये निर्देश शुक्रवार को टिड्डी दल के आक्रमण से निपटने के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल पर लगातार नजर रखी जाए और जब तक यह समाप्त न हो जाए, तब तक प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारी पूरी तरह सचेत रहें. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन के पास सभी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए.
इसके अलावा इन टीमों की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों की तैनाती भी की जाए. बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव संजीव कौशल ने बताया कि प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए 48 हजार लीटर से अधिक कीटनाशक दवाई उपलब्ध है. जब जरूरत पड़ेगी तब इसका प्रयोग किया जाएगा.