चंडीगढ़:25 सितंबर को हरियाणा समेत पूरे देश में पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंति जाएगी, लेकिन इस बार ताऊ देवीलाल की जयंति कुछ खास अंदाज से मनाई जाएगी. जननायक जनता पार्टी इस बार नूंह जिले ने नजदीक दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ताऊ देवी लाल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बताया जा रहा है कि ये प्रतिमा 42 फीट ऊंची है. वहीं इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इस बारे में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने जानकारी दी कि 25 सितंबर को चौ. देवीलाल की जयंती को जेजेपी समेत देश व प्रदेश से चौ. देवीलाल में आस्था रखने वाले उनके अनुयायी हर्षोल्लास से मनाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में दिल्ली-मुंबई हाईवे पर नूंह जिले के हिलालपुर गांव में चौ. देवीलाल की 42 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. ये प्रतिमा चौ. देवीलाल की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी.
दिग्विजय ने कहा कि इस मौके पर प्रदेशभर से आए लोग जननायक चौधरी देवीलाल को नमन कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेंगे. इसके अलावा पार्टी द्वारा जिला, हलका व ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जहां पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ताऊ देवीलाल को याद करेंगे और सामाजिक कार्य भी करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश की जनता तब याद आई है जब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी खिसक गई है.
ये पढ़ें-अजय चौटाला ने पिता ओपी चौटाला के बीजेपी-जेजेपी के रिश्ते वाले बयान पर किया पलटवार