चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बाद अब जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दो दिन पहले हल्के बुखार के बाद उन्होंने सैंपल दिया था, जिसकी देर रात रिपोर्ट आई है और वो पॉजिटिव मिले हैं.
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि वो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाकी के टेस्ट किए जा रहे हैं. आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा. 14 दिन तक किसी से मिल नहीं सकता और खुद आइसोलेट रहूंगा. जो लोग कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों और अपनी जांच करवाएं.
बता दें कि हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. अब प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. सोमवार हरियाणा में कोरोना के 1066 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. लेकिन नए मामलों से ज्यादा मरीज तेजी से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़िए:सोमवार को प्रदेश में 1066 नए मामले आए सामने, 13 मरीजों की मौत
सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 274 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 162, हिसार 61, सोनीपत 50, रेवाड़ी 64 और कुरुक्षेत्र में 51 मिले. हरियाणा में अब तक 1,43,221 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,401 एक्टिव मरीज हैं.