हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JJP-AAP आज करेगी प्रत्याशियों का ऐलान, गीता फोगाट-नवीन जयहिंद को टिकट! - नवीन जयहिंद

जेजेपी और आप आज हरियाणा लोकसभा की सभी 10 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि सोनीपत से गीटा फोगाट, करनाल से नवीन जयहिंद और भिवानी से स्वाति यादव को टिकट मिल सकता है.

JJP-AAP आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान

By

Published : Apr 18, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 1:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए आज जेजेपी-'आप' अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक आज जेजेपी-'आप' अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

जेजेपी 7 'आप' के कोटे में हो सकती हैं 3 सीटें
सूत्रों के माने तो गठबंधन के बाद जेजेपी 7 और 'आप' 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. रोहतक ,हिसार ,सिरसा, कुरुक्षेत्र सोनीपत ,फरीदाबाद ,भिवानी-महेंद्रगढ़ सीटें जेजेपी की झोली में आने की ख़बर है. तो वही करनाल ,गुरूग्राम और अंबाला लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी के कोटे में आने की ख़बर है.

जींद उपचुनाव के दौरान JJP के लिए वोट मांगती गीता (फाइल)

सोनीपत से गीता फोगाट को मिल सकता है टिकट
जानकारी के मुताबिक सोनीपत लोकसभा सीट से जेजेपी गीता फोगाट को चुनावी मैदान में उतार सकती है. गीता फोगाट महिला फ्रीस्टाइल पहलवान है. जिन्होंने पहली बार भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. अगर जेजेपी गीता फोगाट को टिकट देती है तो इसमें हैरत की बात नहीं होगी क्योंकि गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. गीता खुद कई बार जेजेपी का समर्थन करते नज़र आ चुकी है. ख़ासकर जींद उपचुनाव के दौरान वो दिग्विजय चौटाला के लिए कई बार वोट मांगती नज़र आई थी.

करनाल से नवीन जयहिंद को टिकट !

करनाल से नवीन जयहिंद हो सकते हैं उम्मीदवार
गीता फोगाट के अलावा जो दूसरा नाम सियासी फिजाओं में गूंज रहा है वो है आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का. सूत्रों की माने तो करनाल सीट आप के कोटे में आई है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद पर दांव लगा सकती है.
स्वाति यादव को भिवानी से मिल सकता है टिकट

भिवानी से स्वाति यादव हो सकती है उम्मीदवार
सूत्रों की माने तो भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से जेजेपी की ओर से स्वाति यादव को टिकट मिल सकता है. स्वाति यादव अमेरिका रिटर्न हैं, उन्होंने बीटेक किया है और उनके पिता एक जाने माने बिजनेस मैन है.

Last Updated : Apr 18, 2019, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details