चंडीगढ़: जेजेपी के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने जननायक जनता पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. देवेंद्र बबली ने सीधे अपनी पार्टी को कहा है कि हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए. बबली ने कहा कि वो 15 दिनों में अपने हलके में जाकर जनता के बीच फैसला लेंगे, हालांकि फैसला क्या होगा ये देवेंद्र बबली ने स्पष्ट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:बुधवार को विधानसभा में विपक्ष लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, सरकार ने बनाई ये रणनीति
विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों के मुद्दे पर कहा है कि किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि जननायक जनता पार्टी को मनोहर सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए, क्योंकि किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है.
सरकार से जेजेपी को हो जाना चाहिए तुरंत अलग: बबली ये भी पढ़ें:कल तक कर रहे थे सरकार का प्रचार, किसान के समर्थन में बोले तो हो गए गिरफ्तार !
देवेंद्र बबली ने कहा कि अब ऐसे हालात बन गए हैं कि हम कहीं जा नहीं सकते और अगर कहीं चलें भी जाएं तो लोग हमें डंडों से मारेंगे इसलिए भलाई इसी में है कि किसानों का समर्थन किया जाए. वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर देवेंद्र बबली ने कहा कि उनके इस्तीफे से या समर्थन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा अविश्वास प्रस्ताव संख्या बल के आधार पर नहीं टिकता है.