हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी विधायक रामकरण काला ने हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला - जेजेपी विधायक रामकरण काला

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज की घटना सरकार के लिए मुसीबत बन गई है. सत्ता पक्ष के विधायक भी इस कार्रवाई के खिलाफ उतर आए हैं. शाहबाद के जेजेपी विधायक रामकरण काला ने किसानों के समर्थन में हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.

jjp mla ramkaran kala
jjp mla ramkaran kala

By

Published : Jun 8, 2023, 2:25 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकरण काला ने हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल रामकरण काला ने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था कि सूरजमुखी की खरीद अगर एमएसपी पर नहीं हुई और किसानों को जेल से रिहा नहीं किया गया, तो मैं फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दूंगा. अपनी इसी बात पर अडिग रहते हुए रामकरण काला ने हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.

दरअसल कुरुक्षेत्र में किसानों ने सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम किया था. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए. इसके बाद पुलिस किसान नेता गुरनाम चढूनी समेत 30 किसानों को गिरफ्तार करके ले गई. जिसके बाद रामकरण काला ने कहा था कि जो भी किसान जेल में हैं, या हिरासत में हैं. उनको छुड़ाने का पूरा प्रयास करूंगा. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि 'उप मुख्यमंत्री ने मुझे हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्स के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी थी.

जेजेपी विधायक रामकरण काला ने हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

इसके लिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझपर अपना विश्वास व्यक्त किया. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा. शाहबाद हल्के में सूरजमुखी की फसल बहुत ज्यादा होती है. इस बार किसानों को सूरजमुखी की फसल को मंडी में एमएसपी पर बेचने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा और जब किसानों ने इसके लिए आवाज उठाई, तो उनके ऊपर पूरी बर्बरता के साथ लाठियां बरसाई गई और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया. जिसके कारण बहुत से किसान चोटिल हुए और गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल में दाखिल किया गया.

मैं इसकी भरसक निंदा करता हूं. मैं लगातार 3 दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस संदर्भ में मिला और मैंने पूरा प्रयास किया कि किसानों और सरकार के बीच सहमति बन जाए. जिसके लिए मैंने एमएसपी पर सूरजमुखी को खरीदने की पुरजोर अपील की और उच्च अधिकारियों के भी संज्ञान में डाला, कि इस तरह से एमएसपी पर फसल की खरीद की जा सकती है, लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण मैं आहत हूं. मैं हर बार कहता रहा और पूरा प्रयासरत रहा कि किसानों के साथ कोई दुर्घटना ना हो, उन पर लाठियां ना चलें.

ये भी पढ़ें- Haryana Farmer Lathicharge: किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में जेजेपी के विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी, सराकर को 24 घंटे का अल्टीमेटम

मैंने बार-बार शासन और प्रशासन को इसके लिए कहा, लेकिन फिर भी लाठीचार्ज हुआ. जिसके कारण मैं अपने किसान साथियों के समर्थन में अपने चेयरमैन शुगर फेडरेशन हरियाणा के पद से अपना त्याग पत्र आपके समक्ष पेश करता हूं. साथ ही आपसे अनुरोध करता हूं कि इस प्रदर्शन के दौरान किसान साथियों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए. उनको निरस्त किया जाए एवं गिरफ्तार किसान साथियों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. इसके साथ सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर की जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details