चंडीगढ़:जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली किसानों को गाली देने के बाद मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं. एक वक्त में किसानों के समर्थन में पार्टी से बगावत दिखाने वाले देवेंद्र सिंह बबली अब किसानों के विरोध पर पार्टी की शरण में हैं. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जेजेपी में वो अकेले पड़ गए हैं. यही वजह कि गुरुवार शाम को डिप्टी सीएम के साथ मुलाकात के बाद अब वो सीएम से मिलने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि देवेंद्र बबली डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवा चुके हैं. अब सीएम मनोहर लाल (manohar lal) से मिलकर भी इस मामले पर अपना पक्ष रखने वाले हैं. बता दें कि देवेंद्र बबली का विरोध बढ़ रहा है और किसानों की ओर से उनको माफी मांगने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ी सियासी उठा पटक! देवेंद्र बबली को लेकर JJP की हाई लेवल मीटिंग
हिसार में हुए टकराव के बाद अब देवेंद्र बबली का किसानों के साथ उलझना पार्टी और सरकार के लिए चिंता बढ़ा रहा है. टकराव बढ़े नहीं इसको लेकर सीएम की तरफ से सीधा संदेश दिया गया है जिसमें जिला उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए. इसके लिए बनती कार्रवाई से ना हिचकें.
जेजेपी के बड़े नेता इस घटनाक्रम पर नहीं दे रहे कोई बयान
जेजेपी के बड़े नेता इस घटनाक्रम से बचते नजर आ रहे हैं. कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. शायद मामला किसानों का है, इसलिए बयान जारी करने में पार्टी हिचक रही है. अब जब बबली सीएम से मिलने वाले हैं तो शायद तस्वीर थोड़ी साफ जरूर होगी. माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों की ओर से देवेंद्र बबली को नरम रुख अपनाने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि अभी ऐलनाबाद में उपचुनाव होने हैं और पंचायत चुनाव भी नजदीक हैं.