हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान और बबली बवाल: विधायक पर गिरेगी गाज या मांगेंगे माफी? आज सीएम ने बुलाया - देवेंद्र बबली समाचार

किसानों को गाली देने के बाद विवादों से घिरे देवेंद्र सिंह बबली (devender babli) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. किसानों के जबरदस्त विरोध के बीच खबरें हैं कि अब वो पार्टी में भी अकेले पड़ गए हैं.

jjp mla devender babli
jjp mla devender babli

By

Published : Jun 4, 2021, 6:59 AM IST

चंडीगढ़:जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली किसानों को गाली देने के बाद मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं. एक वक्त में किसानों के समर्थन में पार्टी से बगावत दिखाने वाले देवेंद्र सिंह बबली अब किसानों के विरोध पर पार्टी की शरण में हैं. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जेजेपी में वो अकेले पड़ गए हैं. यही वजह कि गुरुवार शाम को डिप्टी सीएम के साथ मुलाकात के बाद अब वो सीएम से मिलने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि देवेंद्र बबली डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवा चुके हैं. अब सीएम मनोहर लाल (manohar lal) से मिलकर भी इस मामले पर अपना पक्ष रखने वाले हैं. बता दें कि देवेंद्र बबली का विरोध बढ़ रहा है और किसानों की ओर से उनको माफी मांगने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ी सियासी उठा पटक! देवेंद्र बबली को लेकर JJP की हाई लेवल मीटिंग

हिसार में हुए टकराव के बाद अब देवेंद्र बबली का किसानों के साथ उलझना पार्टी और सरकार के लिए चिंता बढ़ा रहा है. टकराव बढ़े नहीं इसको लेकर सीएम की तरफ से सीधा संदेश दिया गया है जिसमें जिला उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए. इसके लिए बनती कार्रवाई से ना हिचकें.

जेजेपी के बड़े नेता इस घटनाक्रम पर नहीं दे रहे कोई बयान

जेजेपी के बड़े नेता इस घटनाक्रम से बचते नजर आ रहे हैं. कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. शायद मामला किसानों का है, इसलिए बयान जारी करने में पार्टी हिचक रही है. अब जब बबली सीएम से मिलने वाले हैं तो शायद तस्वीर थोड़ी साफ जरूर होगी. माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों की ओर से देवेंद्र बबली को नरम रुख अपनाने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि अभी ऐलनाबाद में उपचुनाव होने हैं और पंचायत चुनाव भी नजदीक हैं.

ये पढ़ें-जेजेपी नेता देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार 27 किसानों को मिली जमानत

क्या है देवेंद्र सिंह बबली मामला?

मंगलवार को देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए, लेकिन विधायक नहीं पहुंचे.

कुछ देर बाद किसानों को पता चला कि देवेंद्र बबली किसी ओर इलाके में मौजूद हैं. किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए वहां पहुंच गए. विधायक देवेंद्र बबली का काफिला देख किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध से स्तिथि तनावपूर्ण हो गई.

ये भी पढे़ं-देवेंद्र बबली-किसान विवादः 'पुलिस ने चोरी छिपे 3 किसान नेताओं को भेजा जेल'

देवेंद्र सिंह बबली के विरोध में कुछ किसान नियंत्रण से बाहर हो गए. एक किसान ने विधायक के काफिले की गाड़ी पर डंडा चला दिया. जिसके बाद विधायक देवेंद्र बबली भी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की. अगले कुछ ही मिनट में वहीं स्थिति और बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल आए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.

ये भी पढे़ं-किसानों को गाली देने वाले देवेंद्र बबली पर मुकदमा दर्ज करे सरकार: योगेंद्र यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details