हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पुलिस के ASI ने गाना बनाकर लोगों को ट्रैफिक के बदले नियमों के बारे में किया जागरुक

एएसआई भूपेंद्र सिंह चंडीगढ़ सेक्टर 23 की ट्रैफिक पार्क में तैनात हैं और गीत गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह

By

Published : Sep 4, 2019, 11:17 AM IST

चंडीगढ़:नए ट्रैफिक नियमों के लागू होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में चंडीगढ़ पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत भूपिंदर सिंह ने लोगों को जागरुक करने के लिए एक गाना भी बनाया है.

इस गाने के माध्यम से भूपेंद्र सिंह लोगों को चालान की बढ़ी हुई जुर्माना राशि के बारे में बता रहे हैं. इस गीत के माध्यम से वो लोगों में ये संदेश देना चाहते हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने की वजह से सड़क हादसों में काफी जानें जा रही थी. इसलिए सरकार ने चालान की दरें कई गुना बढ़ा दी है‌ं.

ट्रैफिक नियमों के लिए नया गीत जारी किया, देखिए वीडियो

जिससे लोग गंभीरता से ट्रैफिक नियमों का पालन करें. कोई भी ट्रैफिक नियमों का बिल्कुल भी उल्लंघन ना करे. अगर कोई ऐसा करता पकड़ा जाएगा तो पुलिस उसका चालान काट देगी और साथ ही वो चालान काफी महंगा होगा.

गीत गाकर करते हैं जागरूक

भूपेंद्र सिंह अक्सर लोगों को जागरूक करने के लिए अक्सर इस तरह के गीत निकालते रहते हैं. उनका हर गीत किसी न किसी बुराई या लापरवाही पर आधारित होता है.

इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह कई गीत जारी कर चुके हैं. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से भी उन्हें पूरा सहयोग दिया जाता है. फिलहाल वे चंडीगढ़ सेक्टर-23 की ट्रैफिक पार्क में लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरुक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details