चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने दुबई की तर्ज पर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मार्केट बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार का विजन है कि राज्य में इंटरनेशनल लेवल का ऐसा अद्भुत 'बिजनेस-टॉवर' (international level business tower in haryana) बने जिसकी चकाचौंध के आगे दुबई का 'बिजनेस-बे' भी फीका नजर आए.
बिजनेस-टॉवर का ये मेगा प्रोजेक्ट साइबर सिटी गुरुग्राम के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे के नजदीक 'ग्लोबल सिटी, हरियाणा' के नाम से स्थापित किया (Global City Haryana Project In Gurugram) जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार के पास करीब एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है. दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस प्रोजेक्ट पर तुरंत कार्य करना शुरू कर दें, उन्होंने इसके लिए इंटरनेशनल डेवलेपर से भी संपर्क करने के निर्देश दिए ताकि मॉर्डन मार्केट बनाने के लिए आसानी हो.