चंडीगढ़:मोदी सरकार दूसरी बार सरकार बनाने के बाद 5 जुलाई को बजट पेश करने जा रही है. इस बार के बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं. अगर बात हरियाणा के उद्योगपतियों की करें तो वो भी सरकार से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं.
आम बजट से ये है चंडीगढ़ के उद्योगपतियों की उम्मीदें, सुनिए खुद उनकी जुबानी
5 जुलाई को केंद्र सरकार बजट पेश करने जा रही है. पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा के लोग भी बजट से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं.
छोटे उद्योगों पर ध्यान दे सरकार
अगर बात चंडीगढ़ के उद्योगपतियों की करें तो उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि इस बार के बजट में छोटे उद्योगों पर ध्यान दिया जाए. दरअसल देश में छोटे उद्योग सबसे ज्यादा है और छोटे उद्योगों से ही सबसे ज्यादा लोग जुड़े है. ऐसे में बजट मे छोटे उद्योगों के लिए कुछ खास जरूर होना चाहिए.
'कॉरपोरेट टैक्स में हो कटौती'
उद्योगपतियों ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि बड़े उद्योगों के लिए भी सरकार कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करे. इस वक्त मध्यम स्तर के उद्योगों पर 25% कॉरपोरेट टैक्स लगता है, इसलिए बड़े स्तर के उद्योगों पर भी टैक्स में कटौती होनी चाहिए.